मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Ramit Khattar denies reports of joining Congress
Last Modified: चंडीगढ़ , शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (21:15 IST)

Haryana : खट्टर के भतीजे ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, बोले- भाजपा और अपने चाचा के साथ हूं

Manohar Lal Khattar
Ramit Khattar denies reports of joining Congress : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के भतीजे रमित खट्टर ने इन खबरों का खंडन किया है वह भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह भाजपा और अपने चाचा के साथ हैं।
 
इससे पहले रोहतक से कांग्रेस के उम्मीदवार भारत भूषण बत्रा ने बृहस्पतिवार को चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि रमित खट्टर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं और पार्टी में उनका स्वागत है। रमित खट्टर को भी बत्रा और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ खड़े देखा जा सकता है।
कुछ घंटे बाद रमित खट्टर रोहतक से भाजपा के उम्मीदवार मनीष ग्रोवर के साथ एक जनसभा में थे। कांग्रेस में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर रमित खट्टर ने कहा कि वह वहां एक कप चाय पीने और बत्रा से मिलने गए थे। उन्होंने बृहस्पतिवार शाम को कहा, वहां हर कोई खड़ा था। उन्होंने मेरे चारों ओर कपड़ा बांधकर तस्वीर खींची और उसे वायरल कर दिया।
उन्होंने कहा, मैं अपनी पार्टी और (हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री) मनोहर लाल जी के साथ हूं। उन्होंने बत्रा के इस दावे को भी अनुचित बताया कि वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। हरियाणा की 90 सदस्‍यीय विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और आठ अक्टूबर को मतगणना होगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
कोलकाता में शनिवार को काम पर लौटेंगे जूनियर डॉक्टर, OPD में नहीं करेंगे काम