• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Raja Khan Siwan Bihar
Written By
Last Modified: रविवार, 1 अक्टूबर 2017 (14:38 IST)

कुख्यात अपराधी राजा खान की गोली मारकर हत्या

Raja Khan
सीवान। बिहार के सीवान जिले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मिन्हाज खान की हत्या के मुख्य आरोपी राजा खान की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि राजा खान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसाव तख्त गांव आया हुआ है। इसके बाद पुलिस ने उक्त गांव की घेराबंदी की। 
 
पुलिस के आने की भनक मिलते ही राजा खान निकट के ख्वासपुर-नंदपुर गांव चला गया। ग्रामीणों को जब इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने राजा को पकड़ लिया और उसकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने राजा खान की उसकी ही पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी।
 
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने और उग्र लोगों को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और बाद में उनके नही मानने पर हवा में गोलियां चलाईं।
 
गौरतलब है कि राजा खान ने 29 जुलाई की रात जिले के शेखपुरा गांव निवासी और राजद नेता मिन्हाज खान की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस बीच अपर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि राजद नेता की हत्या के बाद से ही पुलिस राजा खान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। राजा खान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
आईएस का सीरियाई शहर अल कारयातायन पर कब्जा