• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bihar, Siwan, businessma crime
Written By
Last Modified: सीवान , बुधवार, 28 जून 2017 (14:04 IST)

बिहार में कारोबारी की हत्या के बाद हिंसा भड़की

बिहार में कारोबारी की हत्या के बाद हिंसा भड़की - Bihar, Siwan, businessma crime
सीवान। बिहार में सीवान जिले के हुसैनगंज इलाके में एक कारोबारी और राजद नेता की हत्या के बाद हिंसा भड़क गई। नाराज लोगों ने वाहनों को आग लगा दी। मरने वाले की पहचान राशिद अहमद सरकार के रूप में हुई है। फर्नीचर कारोबारी राशिद राजद के युवा दल के नेता था और रघुनाथपुर के विधायक हरिशंकर यादव का करीबी था। 
 
राशिद हत्या के विरोध में हुसैनगंज क्षेत्र में लोगों ने सड़क यातायात जाम कर दिया और कई वाहनों को आग लगा दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ गया। पुलिस की कार्रवाई से नाराज लोगों ने थाना प्रभारी अनिरूद्ध प्रसाद के वाहन को ही आग लगा दी। 
 
बाद में सीवान के एसपी सौरभ कुमार शाह ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से चर्चा और स्थिति को नियंत्रित किया। बताया जाता है कि राशिद अपनी मां और बहन के साथ मंगलवार रात जब छत पर आराम कर रहा था तभी तीन लोगों ने वहां पहुंचकर राशिद को गोली मार दी। ग्रामीणों ने हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे भाग निकले।
ये भी पढ़ें
सावधान! चीन ने किया सबसे बड़े विध्वंसक पोत का जलावतरण