• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Rain : red alert in mumbai
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 जुलाई 2021 (08:09 IST)

मुंबई में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मुंबई में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट - Rain : red alert in mumbai
मुख्य बिंदु
  • मुंबई में बुधवार को रुक-रुककर भारी बारिश हुई
  • गुरुवार को भी मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
  • मध्य रेलवे के खारदी और इगतपुरी स्टेशनों के बीच रेल सेवा निलंबित
  • बदला पुणे-दरभंगा स्पेशल और सीएसएमटी-वाराणसी स्पेशल का समय

मुंबई। मुंबई में बुधवार को रुक-रुककर भारी बारिश हुई, हालांकि इससे रेल एवं सड़क यातायात प्रभावित नहीं हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई के लिए ‘रेडअलर्ट’ जारी किया है। यहां आज भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
 
मंगलवार रात से बुधवार रात दस बजे तक कसारा में 207 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई जिसमें से 45 मिमी बीते एक घंटे में हुई। ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया है।
 
रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि ठाणे जिले में उम्बेरमाली और कसारा स्टेशनों के बीच पानी जमा होने के कारण बुधवार रात को सवा दस बजे से मध्य रेलवे के खारदी और इगतपुरी स्टेशनों के बीच रेल सेवा निलंबित करनी पड़ी। लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में पुणे-दरभंगा स्पेशल और सीएसएमटी-वाराणसी स्पेशल का समय बदलना पड़ा।
 
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में बुधवार को सुबह आठ बजे के बाद दस घंटे के भीतर 68.72 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में 58.75 मिमी और 58.24 मिमी बारिश दर्ज की गई। दोपहर में बारिश कुछ कम हुई थी लेकिन रात में फिर से तेज हो गई।
 
ये भी पढ़ें
यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में 1 लाख के इनामी बदमाश मार गिराया