पूना के बाद हैदराबाद जारी करेगा स्थानीय निकाय बॉण्ड
नई दिल्ली। स्थानीय निकायों को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूना के बाद नगर निकाय बॉण्ड जारी करने वाला हैदराबाद देश का दूसरा शहर होगा। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप एस. पुरी ने शुक्रवार को शहरी मिशन पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में यह जानकारी दी।
पुरी ने बताया कि शहरों को आधुनिक बनाने में स्थानीय निकायों को वित्तीय आत्मनिर्भरता देने के लिए नगर निकायों द्वारा खुद वित्तीय संसाधन एकत्र करने के तहत यह मुहिम पूना से इस साल जून में शुरू की गई थी। इसके तहत पूना नगर निकाय ने म्युनिसिपलटी बॉण्ड के जरिए 200 करोड़ रुपय जुटाए हैं। इस कड़ी में अब अगला शहर हैदराबाद होगा।
उन्होंने कहा कि स्मार्टसिटी परियोजना के तहत हमारा मकसद शहरों की स्वत:स्फूर्त भागीदारी को सुनिश्चित करना है, इसमें यह महत्वपूर्ण नहीं है कि किस शहर ने कितना पैसा एकत्र किया बल्कि ध्यान इस बात पर केंद्रित है कि शहर को स्मार्ट बनाने में कितना अच्छा काम किया गया है।
पुरी ने कहा कि बॉण्ड के जरिए वित्तीय संसाधन जुटाने की कई अन्य शहर भी तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में तेलंगाना के शहरी विकास मंत्री ने मुझे बताया कि हैदराबाद जल्द ही निकाय बॉण्ड जारी करेगा। स्मार्टसिटी परियोजना के परिणाम के बारे में उन्होंने कहा कि शहरी मिशन और अमृत मिशन के तहत तेजी से काम चल रहा है और जून 2018 तक इसके परिणाम सतह पर दिखना शुरू हो जाएंगे। (भाषा)