• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Pulwama encounter in kashmir
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 अगस्त 2017 (07:53 IST)

पुलवामा एनकाउंटर में लश्कर का एक आतंकी ढेर, 2 आतंकी भागे

पुलवामा एनकाउंटर में लश्कर का एक आतंकी ढेर, 2 आतंकी भागे - Pulwama encounter in kashmir
श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है जबकि एक जवान घायल हो गया और दो आतंकी जख्मी हालत में भाग निकले। मारा गया आतंकी उमर लश्कर के अबु इस्माइल ग्रुप का बताया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने मौके से एक AK-47 भी बरामद की है। ऑपरेशन में पुलिस, सीआरपीएफ और 50 आरआर के जवान शामिल थे।
 
उल्लेखनीय है कि इस साल सेना ने जम्मू-कश्मीर में अब तक 124 आतंकियों को मार गिराया है।
 
गौरतलब है कि शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक भीषण मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए थे। इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक सिपाही भी घायल हो गया था।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा के सम्बुरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद 50 राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SoG) के जवानों ने रविवार शाम ऑपरेशन चलाया था। सुरक्षाबलों की ज्वाइंट टीम सम्बुरा के अकरम दार मोहल्ला पहुंची, इस दौरान वहां मौजूद आतंकियों ने फायर करना शुरू कर दिया। 
 
सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को घेर लिया था। बताया जा रहा है कि भागे आतंकियों में लश्कर का टॉप कमांडर अयूब ललहारी भी शामिल है जबकि दूसरा आतंकी रहमान है। अयूब पुलवामा का ही रहने वाला है, वहीं रहमान पाकिस्तानी आतंकी है। इनके साथ मौजूद तीसरे आतंकी उमर को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है।
 
फरार आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके की छानबीन की जा रही है, साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। घाटी में सुरक्षाबलों का बीते एक हफ्ते में ये सातवां ऑपरेशन है। हाल ही में सेना ने घाटी में मौजूद आतंकियों की लिस्ट तैयार की थी। इस लिस्ट के आधार पर अब तक 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।
 
गौरतलब है कि हाल ही में सुरक्षाबलों ने घाटी में ऑपरेशन ऑलआउट के तहत लश्कर-ए तैयबा के कमांडर अबु दुजाना को भी मार गिराया है। काफी समय से सुरक्षाबलों की नजर दुजाना पर थी. दुजाना पर 10 लाख का इनाम भी घोषित किया गया था। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
चंडीगढ़ छेड़खानी मामला: विपक्ष के नेताओं ने भाजपा को घेरा