सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Posters outside AAP office call Kumar Vishwas traitor
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 जून 2017 (11:35 IST)

आप दफ्तर के बाहर पोस्टर वार, कुमार विश्वास को बताया गद्दार

आप दफ्तर के बाहर पोस्टर वार, कुमार विश्वास को बताया गद्दार - Posters outside AAP office call Kumar Vishwas traitor
नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव में करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी में जारी विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले में वरिष्ठ आप नेता कुमार विश्‍वास और दिलीप पांडेय के बीच हुई तकरार अब पोस्टर वार में बदल गई है। आप आदमी पार्टी के बाहर लगे पोस्टर में कुमार विश्वास को गद्दार बताया गया है। 
 
ताजा पोस्‍टर में कुमार को भाजपा का यार बताया गया है। इसमें लिखा है 'भाजपा का यार है कवि नहीं गद्दार है'। पोस्‍टर में कहा गया है कि कुमार छिप-छिप कर पीठ के पीछे हमला करते हैं, इसलिए उन्‍हें पार्टी से बाहर निकालने की मांग की गई है। पोस्‍टर में केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, गोपाल राय, संजय सिंह और अमानतुल्लाह खान के फोटो भी लगाए गए है।
 
पोस्‍टर के अंत में दिलीप को इस बात के लिए धन्‍यवाद दिया गया है कि उन्‍होंने कुमार की कलई खोली। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि ये पोस्‍टर किसने लगाए हैं।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने कोच्चि को दिया मेट्रो का तोहफा...