गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Police lathicharge on protesting students in Imphal
Written By
Last Updated :इंफाल , मंगलवार, 26 सितम्बर 2023 (23:05 IST)

Manipur: 2 युवकों की मौत का विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 45 छात्र घायल

Manipur: 2 युवकों की मौत का विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, 45 छात्र घायल - Police lathicharge on protesting students in Imphal
Manipur: मणिपुर की इंफाल घाटी (Imphal Valley) में 2 युवकों की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस ने मंगलवार को आंसू गैस (tear gas) के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया जिसमें 45 से अधिक छात्र घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक घायलों में ज्यादातर लड़कियां हैं।
 
इन दोनों युवकों का जुलाई में कथित तौर पर अपहरण किया गया था। मौजूदा हालात को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल शुक्रवार तक बंद रहेंगे। 2 युवकों के शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ घंटों बाद इंफाल स्थित स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने विरोध रैलियां निकालीं और हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शनकारियों की इंफाल पूर्वी जिले के संजेनथोंग के पास पुलिस के साथ झड़प हो गई, जब सुरक्षाबलों ने उन्हें यहां मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर बढ़ने से रोक दिया।
 
पुलिस ने आंदोलनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज किया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि 2 युवकों की हत्या के विरोध में इंफाल में स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने रैली निकाली। जैसे ही छात्र मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर बढ़ रहे थे, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए कार्रवाई की।
 
चिकित्सा सुविधाओं के अधिकारियों ने कहा कि पुलिस कार्रवाई में 45 से अधिक छात्र घायल हो गए और उन्हें इंफाल पूर्व और पश्चिम जिलों के विभिन्न निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उनमें से 31 का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है, 12 अन्य का 2 सरकारी सुविधाओं में इलाज चल रहा है जबकि 2 अन्य को दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति के कारण, राज्य सरकार ने एक अधिसूचना में घोषणा की कि सभी सरकारी और निजी स्कूल बुधवार और शुक्रवार को बंद रहेंगे। गुरुवार को पैगंबर मोहम्मद की जयंती ईद-ए-मिलाद के अवसर पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश है।
 
लापता छात्रों के शवों की तस्वीरें सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आईं जिसके बाद मणिपुर सरकार ने लोगों से संयम बरतने और अधिकारियों को दोनों के अपहरण और हत्या की जांच करने में सहयोग करने के लिए कहा। दोनों युवकों की पहचान फिजाम हेमजीत (20) और हिजाम लिनथोइनगांबी (17) के रूप में हुई। दोनों युवकों की हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्रों ने इंफाल पश्चिम जिले के उरीपोक, ओल्ड लाम्बुलाने, सिंगजामेई में भी रैलियां निकालीं।
 
थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों से छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच इसी तरह की झड़प की सूचना मिली है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सचिवालय द्वारा सोमवार देर रात जारी किए गए एक बयान में राज्य सरकार ने कहा कि जांच के लिए मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया गया है।
 
बयान में कहा गया है कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से राज्य की पुलिस छात्रों के लापता होने की परिस्थितियों का पता लगाने और उनकी हत्या करने वाले षड्यंत्रकारियों की पहचान करने के लिए जांच कर रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को सतर्क कर दिया गया है और छात्रों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त उपाय किए गए हैं।
 
बयान में कहा गया है कि सरकार ने लोगों को आश्वासन दिया कि 'फिजाम हेमजीत और हिजाम लिनथोइनगंबी के अपहरण और हत्या में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की जाएगी'। यह भी बयान में कहा गया कि सरकार न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी।
 
प्रशासन ने लोगों से 'संयम बरतने और अधिकारियों को जांच करने देने' का आग्रह किया। लापता छात्रों की 2 तस्वीरें सोमवार रात सोशल मीडिया पर आईं। इनमें से एक तस्वीर में कथित तौर पर छात्र 2 हथियारबंद लोगों के साथ नजर आ रहे हैं और दूसरी तस्वीर में 2 शव दिख रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta