रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Operation Vidyanjali Government School
Written By जीतेन्द्र वर्मा
Last Modified: सोमवार, 10 जुलाई 2017 (20:58 IST)

पुलिस ने चलाया ऑपरेशन 'विद्यांजलि'

पुलिस ने चलाया ऑपरेशन 'विद्यांजलि' - Operation Vidyanjali Government School
होशंगाबाद। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होने लगी है। शिक्षा की दशा सुधारने के लिए होशंगाबाद पुलिस ने ऑपरेशन विद्यांजलि चलाया है। सोमवार को होशंगाबाद पुलिस कप्तान अशुतोष प्रताप सिंह शिक्षक बनकर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को पढ़ाया। उन्हें जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने के टिप्स भी दिए।
 
एसपी आशुतोष प्रताप सिंह ने पहले विद्यार्थियों को देश के सफल खिलाड़ियों और प्रतिभाओं का जीवन परिचय दिया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के टिप्स दिए। शिक्षक के रूप में आईपीएस आशुतोष प्रताप को अपने बीच देख बच्चे भी उत्साहित हो गए। 
 
एसपी सिंह ने बच्चों को अपनी पढ़ाई और शिक्षा की जानकारी दी। विद्यार्थी जीवन में अनमोल पलों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। एसपी सिंह ने बच्चों को बताया कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी होने पर वे सीधे संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अपना और एएसपी शशांक गर्ग का मोबाइल नंबर विद्यार्थियों को नोट कराया।
ये भी पढ़ें
भूटान को तिब्बत बनाना चाहता है चीन