• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. offensive poster, Sandeep Kumar, sexual harassment
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (19:41 IST)

गोवा में लगे संदीप कुमार के आपत्तिजनक पोस्टर

गोवा में लगे संदीप कुमार के आपत्तिजनक पोस्टर - offensive poster, Sandeep Kumar, sexual harassment
पणजी। दिल्ली के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार के पूरे गोवा में आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह भी है। इससे गुस्साई आम आदमी पार्टी ने सोमवार को धमकी दी है कि वह इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएगी।
दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा से विधायक संदीप कुमार को पिछले हफ्ते गिरफ्तार कर लिया गया था। एक महिला ने उन पर बलात्कार समेत कई आरोप लगाए हैं। यह महिला कथित तौर पर संदीप के साथ आपत्तिजनक सीडी में दिखाई दे रही है। इस मामले के सामने आने के बाद संदीप को पार्टी से निलंबित कर दिया गया।
 
पणजी, मरगांव, पोंडा, वास्को और मापुसा के बाजारों के अलावा गोवा के अन्य प्रमुख स्थानों पर भी संदीप कुमार के आपत्तिजनक पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर महिला सशक्तीकरण के लिए आम आदमी पार्टी लिखा हुआ है। पोस्टरों पर आप का चुनाव चिन्ह झाड़ू भी बना हुआ है।
 
गोवा में आप के संयोजक वाल्मीकि नाइक ने यहां कहा कि हमें संदेह है कि इसके पीछे भाजपा है। गोवा में भाजपा का शासन है। उन्हें इस मामले की जांच करवानी चाहिए। 
 
नाइक ने बताया कि इस मामले में पार्टी पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाएगी तथा आप इस घटिया हरकत की निंदा करती है। लोग हमारे विकास कार्यों अथवा नीतियों की आलोचना करें तो हमें परवाह नहीं लेकिन इस हद तक गिरना अप्रत्याशित है तथा इस किस्म के पोस्टर लगाना राजनीति का सबसे घटिया उदाहरण है। 
 
उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आप ने गोवा में जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया है। पार्टी राज्य की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस मामले में पुलिस ने संदीप से पूछताछ की है, लेकिन उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मीडिया विश्लेषक अभिषेक मेहरोत्रा सम्मानित