• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Odisha hikes duty call up allowance for home guards
Written By
Last Modified: रविवार, 7 अगस्त 2022 (19:23 IST)

ओडिशा ने होमगार्ड के लिए बढ़ाया ड्यूटी कॉल-अप भत्ता

Naveen Patnaik
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने रविवार को राज्य पुलिस के तहत काम करने वाले होमगार्ड के जवानों के 'ड्यूटी कॉल-अप' भत्ते में 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की।बढ़ोतरी के बाद होमगार्ड के जवानों को पहले के 9000 रुपए के बजाय अब प्रति माह 12480 रुपए ड्यूटी कॉल-अप भत्ता के तौर पर मिलेंगे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की मंजूरी के बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में ‘ड्यूटी कॉल-अप’ भत्ते में 38 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया।

बढ़ोतरी के बाद होमगार्ड के जवानों को पहले के 9000 रुपए के बजाय अब प्रति माह 12480 रुपए ड्यूटी कॉल-अप भत्ता के तौर पर मिलेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्हें पहले दिए जाने वाले अन्य भत्ते भी मिलेंगे।(भाषा)