सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Obsolete notes seized in Pune
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 जुलाई 2018 (11:07 IST)

पुणे में तीन करोड़ के प्रचलन से बाहर नोट जब्त, पांच हिरासत में

पुणे में तीन करोड़ के प्रचलन से बाहर नोट जब्त, पांच हिरासत में - Obsolete notes seized in Pune
पुणे। महाराष्ट्र में पांच लोगों के पास से करीब तीन करोड़ रुपए की कीमत के प्रचलन से बाहर चले गए नोट जब्त किए गए। इन पांच लोगों में एक अहमदनगर का कांग्रेस पार्षद है। उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।


खडक पुलिस थाने के अनुसार संगामनेर नगर परिषद के कांग्रेस पार्षद यहां के रविवार पेठ इलाके में चलन से बाहर चले गए नोटों की अदला-बदली करने के लिए गए पांच लोगों में शामिल थे और उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई एक पूर्व मिली सूचना के आधार पर की गई।

हिरासत में लिए गए अन्य लोगों में पुणे के रहने वाले विजय शिंदे (38), आदित्य घवन (25) एवं नवनाथ भंदागले (28) और सतारा जिले का निवासी सूरज जगताप (40) शामिल हैं। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि वे ये नोट किसके साथ अदला-बदली करना चाहते थे। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
पीएम नरेंद्र मोदी रवांडा के राष्‍ट्रपति को तोहफे में देंगे 200 गायें