गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. OBC man forced to cut mustache
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , गुरुवार, 31 मई 2018 (08:15 IST)

महंगा पड़ा नाम के पीछे सिंह लगाना, कटाना पड़ी मूंछ

Banaskatha
अहमदाबाद। गुजरात के बनासकांठा जिले में ओबीसी समुदाय के 23 वर्षीय व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि राजपूत समुदाय के सदस्यों ने उसके नाम के साथ 'सिंह' जुड़े़ होने के कारण उसे अपनी मूंछ कटाने पर मजबूर किया।
 
इस कथित घटना की एक वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने बनासकांठा जिले के पालनपुर तालुका के गोढ़ गांव से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 
 
मनका गांव के रहनेवाले शिकायतकर्ता रंजीत ठाकोर ने आरोप लगाया था कि गोढ़ गांव के राजपूत समुदाय के कुछ लोगों ने 27 मई को उसे अगवा कर लिया और अपने नाम के पीछे ‘सिंह’ जोड़ने के लिए मूंछ काटने पर मजबूर किया।
 
वीडियो में, ठाकोर किसी जगह पर कुछ पुरुषों से माफी मांगते हुए और फिर एक उस्तरे से अपनी मूंछ काटते हुए दिखाई दे रहा है। 
 
पुलिस अधीक्षक नीरज बदगुजर ने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें एक नाबालिग शामिल है। हम उन लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवायी करेंगे जिन्होंने दो समुदायों के बीच विवाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसे वीडियो को प्रसारित किया है। 
 
पुलिस उप निरीक्षक ए वाई पटेल ने बताया कि इस सिलसिले में मंगलवार को मामला दर्ज किया गया था।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
मौसम विभाग का दावा, पिछले साल से बेहतर रहेगा मानसून, उत्तर पश्चिम भारत में होगी 100 % बारिश