मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Notes, billions of notes
Written By
Last Modified: राजकोट , शनिवार, 27 मई 2017 (18:08 IST)

चलन से बाहर करोड़ों के नोटों के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार

चलन से बाहर करोड़ों के नोटों के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार - Notes, billions of notes
राजकोट। गुजरात के राजकोट में पुलिस ने तीन व्यक्तियों से चलन से बाहर हुए एक करोड़ रुपए के नोट जब्त करके उन्हें हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने बताया कि राजकोट विशेष अभियान समूह (एसओजी) के अधिकारियों ने कल रात मांडवी मेन रोड क्षेत्र में चलाए गए एक तलाशी अभियान के दौरान 500 और 1000 रुपए के नोट जब्त किए।
 
अधिकारी के अनुसार पुलिस को एक मोटरसाइकल पर सवार व्यक्तियों के पास नोट मिले। एसओजी पुलिस अधीक्षक केके जाला ने कहा कि तीन व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में मावडी मेन रोड पर एक मोटरसाइकल पर जा रहे थे। रोकने और तलाशी लेने पर हमें उनके पास चलन से बाहर हुए नोटों की सूरत में एक करोड़ रुपए मिले। 
 
जब वे वैध दस्तावेज पेश करने में असफल रहे तो हमने उन्हें हिरासत में ले लिया और आयकर विभाग को सूचित किया। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की पहचान दीपक नंदा, त्रिलोक दवे और सुलेमान भट्टी के तौर पर हुई है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और तीनों से पूछताछ कर रही है ताकि इतनी अधिक मात्रा में चलन से बाहर हुए नोट ले जाने के उद्देश्य का पता लगाया जा सके। 
ये भी पढ़ें
कपिल का आरोप, दवा खरीद में 300 करोड़ रुपए का घोटाला