• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Noteban, Congress MLA, Jitu Patwari,
Written By
Last Updated :इंदौर , शुक्रवार, 16 दिसंबर 2016 (17:33 IST)

नोटबंदी का विरोध, आलू मुफ्त बांटने पर अड़े कांग्रेस विधायक

नोटबंदी का विरोध, आलू मुफ्त बांटने पर अड़े कांग्रेस विधायक - Noteban, Congress MLA, Jitu Patwari,
इंदौर। नोटबंदी से परेशान किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण मध्यप्रदेश के राऊ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने शुक्रवार को इंदौर कलेक्टोरेट परिसर में आलू फेंककर प्रदर्शन किया जिसके कारण पुलिस ने उन्हें और उनके करीब 50 समर्थकों को हिरासत में ले लिया।
इससे पूर्व विधायक पटवारी राऊ विधानसभा क्षेत्र से अपने समर्थकों के साथ आलू से भरा ट्रैक्टर खुद चलाकर इंदौर शहर के अति व्यस्ततम क्षेत्र राजवाड़ा आए और यहां पर कलेक्टोरेट परिसर में आलू फेंककर नोटबंदी का अनोखा प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस विधायक को रोकने के लिए कलेक्टोरेट परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।
 
कांग्रेस विधायक पटवारी ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसलों से किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले का सबसे अधिक प्रभाव किसानों और आम जनता को हो रहा है।
 
पटवारी ने कहा कि नोटबंदी के कारण किसानों की माली हालत बद से बदतर हो गई है। हालात तो यहां तक पहुंच गए हैं कि किसानों को आलू 2 से 5 रुपए में बेचने के लिए मजबूर होना पड रहा है। कुछ किसानों ने घर में ही आलू रखे थे, वे भी अंकुरित होकर धीरे-धीरे खराब हो रहे हैं, क्योंकि उनके पास आलू रखने के लिए सुरक्षित जगह की कमी है।
 
इस बीच पुलिस ने बताया कि इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक पटवारी समेत उनके करीब 50-60 समर्थकों को हिरासत में लाया गया है। सभी प्रदर्शनकारियों को सुरक्षित जगह पर भेजा जा रहा है। (वार्ता)