शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. North Western Railway earns 197 crore by selling scrap
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (19:20 IST)

रेलवे ने कबाड़ बेचकर कमाए 197 करोड़ रुपए

रेलवे ने कबाड़ बेचकर कमाए 197 करोड़ रुपए - North Western Railway earns 197 crore by selling scrap
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने वित्त वर्ष 2018-19 में बेकार पड़ी सामग्री यानी कबाड़ को बेचकर 197.47 करोड़ रुपए की आय अर्जित की, जो 190 करोड़ रुपए के तय लक्ष्य से अधिक रही।
 
इस वर्ष की शुरुआत में यह आय 135 करोड़ रुपए अनुमानित थी। वित्त वर्ष 2017-18 के मुकाबले इस वर्ष स्क्रैप बेचकर 14.56 प्रतिशत अधिक आय हुई है। 
 
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि फील्ड यूनिट्स से पुराने कबाड़ को हटाने तथा बेचने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों तथा निर्माण संगठन ने 40,000 मिट्रिक टन कबाड़ को हटाया जिससे उत्तर पश्चिम रेलवे को इसे बेचकर अतिरिक्त आय हुई।
 
उन्होंने बताया कि इस बार यह कबाड़ पिछले वर्ष की तुलना में 6.87 प्रतिशत अधिक दर पर विक्रय किया गया है। इस अभियान से एक ओर जहां रेलवे परिसर की स्वच्छता में वृद्धि हुई है तो वहीं दूसरी ओर रेलवे की सुरक्षा भी मजबूत हुई है।
ये भी पढ़ें
अमेजन लेकर आया नया टचस्क्रीन वाला 'एको शो' स्मार्ट स्पीकर, मुफ्त मिलेग ह्‍यू बल्ब