शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में अगले सत्र से लागू होगी नई शिक्षा नीति
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021 (12:17 IST)

उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में अगले सत्र से लागू होगी नई शिक्षा नीति

Education| उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में अगले सत्र से लागू होगी नई शिक्षा नीति
देहरादून। उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2022-23 से नई शिक्षा नीति लागू होगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से इस पर काम के लिए समिति का गठन किया गया है।
 
उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2022-23 से नई शिक्षा नीति लागू होगी। योजनाबद्ध तरीके से इस पर काम के लिए समिति का गठन किया गया है। यह कहना है उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत का।
 
उन्होंने यह बात यहां दून विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति पर अमल एवं पाठ्यक्रम तय करने को लेकर आयोजित 2 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कही। मंत्री ने कहा कि इसके तहत विभिन्न कोर्सों के पाठ्यक्रम तैयार किए जाएंगे, जो शिक्षा नीति की मूल आत्मा के अनुरूप एवं व्यावहारिक होने के साथ-साथ रोजगारपरक भी होंगे।
ये भी पढ़ें
Coal Crisis : Blackout की आहट, कोयले की कमी पर शाह के बाद PM मोदी ने बुलाई बैठक