• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Navy Sacks Sailor for Undergoing Sex Change Surgery
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (09:46 IST)

नौसैनिक को भारी पड़ी लिंग परिवर्तन सर्जरी, मिली यह सजा...

नौसैनिक को भारी पड़ी लिंग परिवर्तन सर्जरी, मिली यह सजा... - Navy Sacks Sailor for Undergoing Sex Change Surgery
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने पिछले वर्ष लिंग परिवर्तन सर्जरी कराने वाले एक नाविक को सेवा नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया है। नौसैनिक नाविक मनीष गिरि ने मुम्बई में अगस्त में उस दौरान यह सर्जरी कराई थी जब वह छुट्टी पर था।
 
नौसेना ने एक बयान में कहा, 'भारतीय नौसेना ने एक नौसैनिक नाविक मनीष गिरि को हटा दिया है। नौसेना नियमन के तहत 'सेवा की अब जरूरत नहीं' के प्रावधान के तहत यह कार्रवाई की गई।
 
बयान में कहा गया कि नाविक ने छुट्टी पर रहने के दौरान यह सर्जरी कराई और उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। गिरि विशाखापत्तनम में एक नौसेना केन्द्र पर तैनात थे।
 
नौसेना ने कहा, 'उसने भारतीय नौसेना में एक नाविक के रूप में अपनी नौकरी के लिए भर्ती नियमों और पात्रता मापदंड का उल्लंघन किया है।'
 
बयान में कहा गया कि मौजूदा सेवा शर्तें और नियम उसे परिवर्तित लिंग स्थिति के साथ नौकरी को जारी रखने की अनुमति नहीं देते हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चुनाव से पहले गुजरात में घटा वैट, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल