• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. N. Chandrababu Naidu's bail pleas rejected
Written By
Last Updated :अमरावती , सोमवार, 9 अक्टूबर 2023 (15:58 IST)

चंद्रबाबू नायडू को आंध्र हाई कोर्ट से लगा झटका, 3 जमानत याचिकाएं हुईं खारिज

चंद्रबाबू नायडू को आंध्र हाई कोर्ट से लगा झटका, 3 जमानत याचिकाएं हुईं खारिज - N. Chandrababu Naidu's bail pleas rejected
N. Chandrababu Naidu: आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) उच्च न्यायालय (High Court) ने तेलुगुदेशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) द्वारा विभिन्न मामलों में दायर 3 जमानत याचिकाएं सोमवार को खारिज कर दीं। नायडू ने अमरावती इनर रिंग रोड और अंगल्लू हमला मामलों में जमानत और 'फाइबर नेट' मामले में अग्रिम जमानत का अनुरोध करते हुए अदालत का रुख किया था।
 
अमरावती इनर रिंग रोड मामला नायडू के शासन के दौरान राजधानी शहर अमरावती के मास्टर प्लान में कथित रूप से 'हेरफेर' करने तथा कई कंपनियों को कथित तौर पर अनुचित रूप से लाभ की पेशकश करने से संबंधित है। अंगल्लू मामला अगस्त में तेदेपा प्रमुख द्वारा निकाली गई एक राजनीतिक रैली के दौरान हुए दंगों से जुड़ा है।
 
अन्नामय्या जिले के अंगल्लू और चित्तूर जिले के पुंगानुरु में पथराव, आगजनी और दंगे में तेदेपा और सत्तारूढ़ युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के समर्थक और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। फाइबरनेट मामला एक पसंदीदा कंपनी को 330 करोड़ रुपए के एपी फाइबरनेट प्रोजेक्ट के चरण-1 के तहत कार्य आदेश आवंटित करने में कथित निविदा हेरफेर से संबंधित है।
 
अपराध जांच विभाग ने आरोप लगाया कि निविदा आवंटित करने से लेकर पूरी परियोजना को पूरा करने तक अनियमितताएं हुईं जिससे राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ। वर्तमान में नायडू कौशल विकास निगम घोटाला मामले में राजामहेंद्रवरम केंद्रीय जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। नायडू (73) पर 2015 में मुख्यमंत्री रहते हुए कौशल विकास निगम से धन के कथित दुरुपयोग का आरोप है जिससे राज्य के खजाने को 371 करोड़ रुपए का कथित नुकसान हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कांग्रेस शासित राज्यों में होगी जाति आधारित गणना, राहुल ने कहा- यह बड़ा कदम