बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. murder of kabbadi player in kapurthalla punjab
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (07:30 IST)

पंजाब के कपूरथला में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या

पंजाब के कपूरथला में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या - murder of kabbadi player in kapurthalla punjab
Punjab news in hindi : पंजाब के कपूरथला जिले के ढिलवां इलाके में 22 वर्षीय एक स्थानीय कबड्डी खिलाड़ी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने अपराध के पीछे आपसी रंजिश को वजह बताया है।
 
कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजपाल सिंह संधू ने बताया कि पुलिस ने 6 आरोपियों की पहचान कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ढिलवां में बुधवार रात हरदीप सिंह की तलवार और अन्य हथियारों से हत्या कर दी गई। संधू ने कहा कि हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश है। उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
 
पुलिस के मुताबिक, मृतक के पिता गुरनाम सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार रात 5 से 6 लोग उनके घर आए, जो दरवाजा खटखटाते हुए चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि उन्होंने उनके बेटे को मार डाला।
 
पुलिस ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया, जब उन्होंने दरवाजा खोला तो बेटे को गंभीर रूप से घायल पाया। वे बेटे को जालंधर के सरकारी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह कोई एक अलग घटना नहीं है बल्कि पंजाब में ‘जंगल राज' फैला है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस्तीफा देने की मांग की।