• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. murder in Varansi
Written By
Last Modified: वाराणसी , मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (09:39 IST)

सनसनी, पार्षद की हत्या करने आए थे, युवक को मारी गोली...

murder
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी कैंट क्षेत्र में पार्षद की हत्या करने आए बदमाशों ने धोखे से वहां काम करने वाले अखिलेश मिश्रा के भाई को गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कैंट इलाके के राजा बाजार इलाके में पार्षद विजय जायसवाल की हत्या के इरादे से सोमवार मध्यरात्रि के समय करीब साढ़े 12 बजे राजकुमार बिंद अपने दो साथियों के साथ वहां आया और पार्षद समझकर वहां सो रहे अखिलेश मिश्रा के भाई श्रवण मिश्रा (28) को गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
 
उन्होंने बताया कि अम्बेडकरनगर निवासी श्रवण मिश्रा अपने भाई से मिलने वाराणसी आया था।
अखिलेश मिश्रा पार्षद जायवाल के कार्यालय में काम करता है। घर और कार्यालय एक ही स्थान पर हैं। इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
पुलिसकर्मी नाराज, राजनाथ को नहीं दी सलामी...