गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. murder in faridcot
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 नवंबर 2022 (10:45 IST)

फरीदकोट में डेरा समर्थक की हत्या, 2015 में की थी बेअदबी

फरीदकोट में डेरा समर्थक की हत्या, 2015 में की थी बेअदबी - murder in faridcot
चंडीगढ़। पंजाब के फरीदकोट जिले में बृहस्पतिवार सुबह कुछ अज्ञात हमलावरों ने डेरा सच्चा सौदा के एक अनुयायी प्रदीप की गोली मारकर हत्या कर दी। वह 2015 की बेअदबी की घटना का एक आरोपी था।
 
पुलिस के अनुसार, घटना के वक्त प्रदीप कोटकपूरा में स्थित अपनी दुकान खोल रहा था। हमले में प्रदीप के अंगरक्षक को भी गोली लगी है।
 
प्रदीप 2015 में फरीदकोट में गुरु ग्रंथ साहिब की एक 'बीर' (प्रति) की चोरी के मामले के आरोपियों में से एक था। वह फिलहाल ज़मानत पर बाहर था।
 
उल्लेखनीय कि 2015 में फरीदकोट में गुरु ग्रंथ साहिब के पृष्ठों से बेअदबी करने के एक प्रकरण के बाद जिले भर में विरोध प्रदर्शन हुए थे। बहबल कलां में 2 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि फरीदकोट के कोटकपूरा में अक्टूबर 2015 में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के बीच गोलीबारी में कुछ लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ें
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक टूटकर 61,000 अंक के नीचे पहुंचा, निफ्टी में भी आई गिरावट