मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mumbai, government hospital
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (00:31 IST)

मुंबई के सरकारी अस्पताल में 6 की मौत, 141 लोग झुलसे

मुंबई के सरकारी अस्पताल में 6 की मौत, 141 लोग झुलसे - Mumbai, government hospital
मुंबई। मुंबई के एक सरकारी अस्पताल में सोमवार की शाम आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई जबकि मरीज और आगंतुकों समेत 141 लोग झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि उपनगरीय अंधेरी के मरोल में स्थित ईएसआईसी कामगार अस्पताल में आग लगने से मरीज समेत 150 से ज्यादा लोग फंस गए थे।
 
उन्होंने बताया कि इसके बाद अग्निशमन कर्मियों ने सीढ़ियों की मदद से उन्हें अस्पताल की अलग-अलग मंजिलों से बचाया। अधिकारी ने बताया कि अस्पताल की इमारत में भूतल के साथ पांच मंजिल है और आग चौथी मंजिल पर लगी थी। उन्होंने कहा कि 15 लोगों को कूपर अस्पताल ले जाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।
 
अधिकारी ने बताया कि घायलों को 5 अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है और अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। अग्निशमन विभाग को आग के संबंध में शाम 4 बजे कॉल मिला था। अग्निशमन की 5 गाड़ियां और 15 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया, जहां आग बुझाने का कार्य अब भी जारी है।
 
अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर बचाए गए और झुलसे लोग स्थिर हालत में हैं। अग्निशमन प्रमुख पी एस रहंगदाले ने कहा कि पूरी इमारत में धुआं भर गया है और अग्निशमन कर्मी मरीजों और आगंतुकों को बचाने के लिए सभी मंजिल की तलाशी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आग को तीसरी मंजिल पर ही फैलने से रोक दिया गया, जहां से डॉक्टरों, नर्सों और मरीजों को सुरक्षित बचा लिया गया।
 
अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है। अस्पताल के आम रास्ते से आठ से 10 लोगों को बचाया गया। यह रास्ता अस्पताल की इमारत को एक निर्माणाधीन इमारत से जोड़ता है।