• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mobile thief monkey
Written By
Last Modified: रायपुर , सोमवार, 18 जुलाई 2016 (14:16 IST)

मोबाइल चोर बंदर को बंदरिया ने फंसाया...

मोबाइल चोर बंदर को बंदरिया ने फंसाया... - Mobile thief monkey
पुलिसकर्मियों के परिवारों की नाक में दम करने वाला मोबाइल चोर बंदर एक बं‍दरियां की वजह से शिकंजे में आ गया। इससे पहले उसने माना में पुलिस कालोनी के परिवारों की नाक में दम कर रखा था। 
इस बंदर ने माना इलाके से दर्जनभर से अधिक मोबाइल चुराए, जिनमें से एक भी नहीं मिला है। यह बंदर मोबाइल के साथ वह रिमोट, पेन ड्राइव, घड़ी व कपड़े भी चुरा लेता था। खासकर महिलाएं इस बंदर से काफी डरी हुई थीं क्योंकि यह सामान के साथ ही खाना भी चुरा लेता था। कई बार यह बच्चों पर हमले भी कर चुका था। 
 
पीड़ित लोगों की शिकायत के बाद वन विभाग ने इस बंदर को पकड़ने के लिए टीम लगाई, जिसने एक हफ्ते तक मशक्कत के बाद इस बंदर को पकड़ा। शुरू में इसे पकड़ने के संभावित स्थानों पर जाल बिछाया गया और केला, आम, चॉकलेट, बिस्किट यहां तक कि मोबाइल का भी लालच दिया गया, लेकिन लाल मुंह का यह बंदर पकड़ में नहीं आया। 
 
इस शैतान बंदर को पकड़ने के लिए एक अन्य जुगत भिड़ाई गई। हर तरह से परेशान टीम एक बंदिरया को लेकर आई। यह कोशिश कामयाब हुई और बंदरिया को देखकर बंदर उसके पास पहुंच गया और वन विभाग की टीम के जाल में फंस गया। फिलहाल इस बदमाश बंदर को एक पिंजरे में कैद कर दिया गया है। 
ये भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ निर्वस्त्र फोटो शूट