गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. MIT Examination Maharashtra
Written By
Last Updated :पुणे , सोमवार, 5 मार्च 2018 (11:47 IST)

लड़कियों के कपड़े उतरवाकर जांच से इंकार

MIT Examination
पुणे। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रविवार को इस बात से इंकार किया कि कक्षा 12वीं की परीक्षा में बैठने वाली 2 नाबालिग छात्राओं की स्कूल में 2 महिला सुरक्षा गार्ड ने नकल रोकने के लिए कपड़े उतरवाकर जांच की।
 
 
कथित घटना 21 से 28 फरवरी के बीच हुई परीक्षा के दौरान महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के गुरुकुल स्कूल में हुई जिसको लेकर अभिभावकों में काफी नाराजगी है।
 
घटना के बाद पुलिस ने दोनों सुरक्षा गार्डों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और पोक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच का उल्लेख करते हुए बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि महिला गार्ड ने लड़कियों की कपड़े उतरवाकर जांच नहीं की।
 
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पुणे डिवीजन के सचिव बीके दहिफाले ने कहा कि हमने महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पुणे डिवीजन के अधिकारियों की 2 सदस्यीय एक टीम गठित की है। टीम ने स्कूल का दौरा किया और केंद्र प्रमुख, स्कूल प्रबंधन और महिला कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विजयन ने अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्या की खबरों को बताया गलत