• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dolly Ki Doli In-laws
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 (00:35 IST)

‘डॉली की डोली’ की तर्ज पर ससुराल से पैसे लेकर 103 दुल्हनें चंपत

‘डॉली की डोली’ की तर्ज पर ससुराल से पैसे लेकर 103 दुल्हनें चंपत - Dolly Ki Doli In-laws
जयपुर। ऐसा लगता है कि राजस्थान में बहुत सारी लड़कियां सोनम कपूर अभिनीत फिल्म ‘डॉली की डोली’ से प्रेरित हो गईं क्योंकि उन्होंने फिल्म की ही तरह अपने ससुराल वालों को ठगा और उनके पैसे लेकर फरार हो गईं। पिछले चार सालों में पुलिस ने ऐसे 103 मामले दर्ज किए जिनमें दुल्हनें 1.75 करोड़ रुपए से ज्यादा पैसे लेकर फरार हो गईं।


राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार 2014 से 2017 के बीच इस तरह के 103 मामले दर्ज किए गए, जिनमें बिचौलिए या राज्य से बाहर की लड़कियां शादी के कुछ ही दिनों के भीतर नकदी, आभूषण और दूसरी कीमती चीजें लेकर फरार हो गईं।

इनमें से पुलिस ने 57 मामलों में आरोप पत्र दायर किया है और 17 में जांच लंबित है एवं जांच के बाद 29 मामलों में अंतिम रिपोर्ट दायर की है। आंकड़े के अनुसार इन 1.75 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि में से 10 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं। इनमें से ज्यादातर मामले पाली, बारन, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा और जालौर जिलों के हैं। (भाषा)