मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Misdemeanor with woman
Written By
Last Modified: सोमवार, 14 अक्टूबर 2019 (19:03 IST)

महिला से दुष्‍कर्म, इंटरनेट पर डालीं अश्लील तस्वीरें

Misdemeanor
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला का कथित तौर पर बलात्कार करने और उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में पुलिस ने 22 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड के टिहरी-गढ़वाल जिले का रहने वाला गुरुचरण प्रीतम साहा ठाणे में एक होटल में खानसामे के तौर पर काम करता था। कुछ समय पहले, उसने शह में अंग्रेजी बोलना सिखाने वाली क्लास में प्रवेश लिया था, वहीं पर 20 वर्षीय युवती भी आती थी।

नौपाड़ा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल मांगले ने बताया कि इस वर्ष अप्रैल में आरोपी युवती को शादी का झांसा देकर एक लॉज में ले गया, जहां उसने उसका कथित तौर पर बलात्कार किया और कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें खींचीं।

आरोपी ने ये तस्वीरें युवती के भाई और उसके दोस्तों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दी। इसके बाद युवती ने पिछले हफ्ते पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को शनिवार को उत्तराखंड से पकड़ लिया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें
अयोध्या में रामलला के गर्भगृह और राम जन्मभूमि परिसर में दीपोत्सव मनाने पर अड़ी विहिप