शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 504 करोड़ के बकाए के चलते बिजली संकट के कगार पर मेघालय
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 मार्च 2021 (12:54 IST)

504 करोड़ के बकाए के चलते बिजली संकट के कगार पर मेघालय

Electricity crisis | 504 करोड़ के बकाए के चलते बिजली संकट के कगार पर मेघालय
शिलांग। पूर्वोत्तर बिजली निगम लिमिटेड (एनईईपीसीओ) ने मेघालय सरकार को नोटिस भेजकर कहा है कि अगर 504.41 करोड़ रुपए के बकाए का भुगतान नहीं किया गया तो वह 20 मार्च से बिजली आपूर्ति को सीमित कर देगा जिसके चलते राज्य एक बार फिर बिजली संकट की कगार पर है।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय ने मेघालय पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बकाया नहीं चुकाने पर चिंता जताई है जबकि इसके लिए 1,345.72 करोड़ रुपए का ऋण भी स्वीकृत किया गया है। एनईईपीसीओ के कार्यकारी निदेशक (वाणिज्यिक) एनके माओ ने मंगलवार को एक पत्र में कहा कि विभिन्न स्तरों पर लगातार अनुरोध के बावजूद बिजली खरीद की बकाया राशि को चुकाया नहीं गया है और 15 मार्च तक कुल बकाया बढ़कर 504.41 करोड़ रुपए हो चुका है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमरनाथ यात्रा के लिए Vaccination और कोरोना टेस्ट होगा जरूरी