• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. MBA student, GRP Hoshangabad, student Tah Ali
Written By जीतेन्द्र वर्मा

घर की चोखट पर बेहोश मिला एमबीए का छात्र

घर की चोखट पर बेहोश मिला एमबीए का छात्र - MBA student, GRP Hoshangabad, student Tah Ali
होशंगाबाद। भोपाल के आरकेडी कॉलेज से प्रवेश पत्र लेने गया एमबीए का छात्र घर की चोखट पर बेहोश मिला। परिजनों ने उसे एक निजी अड़प्ताल में भर्ती किया है। छात्र को ट्रेन में किसी ने दूध पिलाया था। उसके बाद उसकी हालत ख़राब हो गई। परिजनों की शिकायत पर जीआरपी मामले की जांच कर रही है। छात्र के मोबाइल से भी डेटा निकाला जा रहा है। 
     
खबरों के मुताबिक, होशंगाबाद निवासी ताह अली पिता मुस्तफा अली सोमबार को भोपाल गया था। शाम को उसने घर फोन कर बताया की सभी ट्रेन बहुत लेट हैं, इसलिए वो लेट हो जाएगा। सुबह लगभग चार बजे परिजनों को लगा कि घर के दरवाजे पर कोई है। उन्होंने जब दरवाजा खोला तो चोखट पर ताह अली बेहोश मिला। परिजनों ने उसे रात में ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां फ़िलहाल उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। 
 
छात्र के साथ जहर खुरानी का अंदेशा भी जताया जा रहा है, क्‍योंकि छात्र को ट्रेन में किसी ने दूध पिलाया था। उसके बाद उसे कुछ याद नहीं है। वह इतना भी नहीं बता पा रहा है कि वो किस ट्रेन से होशंगाबाद आया था। साथ ही उसका बैग भी नहीं मिल रहा है, जिसमें एटीएम, आधार कार्ड, सहित कई दस्तावेज थे। 
 
जीआरपी ने छात्र का मोबाइल अपने कब्‍जे में ले लिया है। पुलिस छात्र के मोबाइल से किए गए इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल डिटेल की जांच करेगी। साथ ही घर तक ताह को किसने छोड़ा? बेहोशी की हालत में ताह तक कैसे आया? इसकी जानकारी किसी को नहीं है।
 
एसके कोरब (चौकी प्रभारी जीआरपी, होशंगाबाद) का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। ताह अली को घर तक किसने छोड़ा? उसे क्या पिलाया गया? वह किस ट्रेन से होशंगाबाद आया था? इसकी जानकारी वही दे सकता है। 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में घना कोहरा, 112 उड़ानें प्रभावित