मायावती हर चुनाव परिणाम में करेगी प्रायश्चित : स्वामी प्रसाद मौर्य
कानपुर। उत्तर प्रदेश के दलित, अन्य पिछड़ा वर्ग और गरीब वर्ग को जितना बसपा सुप्रीमो मायावती ने छला किसी ने नहीं छला। जिसकी सजा प्रदेश की जनता लगातार तीन बड़े चुनावों में दे रही है। चुनाव परिणाम के बाद बहनजी पछता रही हैं लेकिन अब उन्हें हर चुनाव परिणाम में प्रायश्चित के अलावा कुछ नहीं हासिल होने वाला है। यह बात प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने खास बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती 2012 विधानसभा, 2014 लोकसभा व 2017 विधानसभा चुनाव में लगातार कमजोर होती जा रही है। हर बार हार की समीक्षा कर नए-नए बहाने बनाकर दलितों, पिछड़ों व गरीबों को अपने पक्ष में करने की वकालत करती हैं। पर अब जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है। इनकी कथनी करनी को जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है। इसी का परिणाम है कि हर चुनाव में जीत तो दूर उल्टा हार का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है। श्रम व सेवायोजन मंत्री से जब पूछा गया कि मायावती विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार भाजपा पर हमलावर रुख अख्तियार किए हुए हैं और अब संगठन में भी बदलाव कर वापसी का दंभ भरा जा रहा है, उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार व यूपी की योगी सरकार विकास कार्यों पर विश्वास करती है।
दोनों सरकारें जनता के लिए इतना काम करने जा रही हैं कि सपा-बसपा के लिए जीत का सपना-सपना ही रह जाएगा। तीन चुनाव बहनजी तो हार ही गईं हैं, अब आने वाले हर चुनाव में ही ऐसा परिणाम आएगा और हर बार उन्हें प्रायश्चित के अलावा कुछ नहीं मिलेगा। सपा पर तंज कसते हुए कहा कि जनता का पाप सपा परिवार को घेर लिया है,जिससे बाहर निकलना अब उस परिवार के बस की बात नहीं रह गई है। स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके है, जो योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार कानपुर दौरे पर आए हुए थे।