शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mathura roads became water bodies due to heavy rains
Last Modified: मथुरा , शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 (23:23 IST)

मथुरा की सड़कें बनीं जलकुंड, बच्चे कर रहे हैं स्वीमिंग!

मथुरा की सड़कें बनीं जलकुंड, बच्चे कर रहे हैं स्वीमिंग! - Mathura roads became water bodies due to heavy rains
Heavy rain in Mathura : मूसलधार बारिश से मैदानी क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर जलभराव के चलते चारों तरफ पानी नजर आ रहा है, सड़कें तालाब बन गई हैं। बारिश में जहां बड़े लोगों को परेशानी हो रही है, वहीं बच्चे बारिश के पानी का लुत्‍फ उठा रहे हैं।

ये नजारा है मथुरा के भूतेश्वर तिराहे का, जो बारिश के पानी से लबालब है। भूतेश्वर पुल के नीचे भरे पानी को बच्चों ने स्वीमिंग पूल बना लिया है, उसमें तैरते हुए अठखेलियां कर रहे हैं। 
 
मथुरा में जलभराव की यह समस्या नगर निगम की अनदेखी की वजह से है। जब भी बारिश होती है, सड़कें जलमग्न हो जाती हैं, इस जलभराव से निजात पाने के लिए मथुरा नगर निगम कोई ठोस कदम नहीं उठाता है। मथुरा के अधिकांश चौराहे और तिराहा पानी में डूबा नजर आएगा।

सरकार से नालों के रखरखाव के लिए पूरा बजट आता है, बारिश से पहले जोरशोर के साथ नालों से सिल्ट निकालकर बाहर छोड़ दी जाती है, जो बारिश के साथ फिर से नालों में चली जाती है। दूसरी तरफ नालों से पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। जिस कारण मथुरा की सड़कें जलकुंड में तब्दील हो गई हैं।
 
भले ही मथुरा वालों के लिए ये बारिश दुखदायी हो, लेकिन बच्चों के मनोरंजन का साधन बन गई है। ये नजारा भूतेश्वर पुल के नीचे भरे हुए पानी का है, जहां बच्चे डुबकी लगाकर तैरते हुए आनंद ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें
मणिपुर पुलिस ने 4 मई की पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की