शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. man kills his three daughters
Written By
Last Updated :ललितपुर , मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (16:53 IST)

यूपी के ललितपुर में पिता ने हथौड़े से तीन मासूम बेटियों को मार डाला

यूपी के ललितपुर में पिता ने हथौड़े से तीन मासूम बेटियों को मार डाला - man kills his three daughters
ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर के बानपुर क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक शराबी ने अपनी तीन मासूम पुत्रियों की हथौड़े से हत्या कर दी और घर में आग लगाकर उनके शव को जलाने का प्रयास किया।
 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बीरगांव निवासी 40 वर्षीय छेद्दान कुशवाहा शराब पीने का आदी था। उसकी पांच पुत्रियों में से दो बेटियों को दीपावली के मौके पर पत्नी दतिया (मध्यप्रदेश) अपने मायके ले गई थी, जबकि दस वर्षीय अंजली, सात वर्षीय राधिका और चार साल की विशाखा को छेद्दान के पास छोड़ गई थी।
 
उन्होंने बताया कि तड़के चार बजे के बाद छेद्दान ने हथौड़े से प्रहार कर तीनों बेटियों की हत्या कर दी और पेट्रोल और मिट्टी का तेल डालकर घर में आग लगाकर शव जलाने का प्रयास किया। उसने घर की दोनों मंजिलों पर आग लगाने की कोशिश की। आग में घर का कुछ सामान भी जल गया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। (वार्ता)