सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Man Killed In Fight Over Chicken Curry At Engagement Dinner
Written By
Last Modified: हैदराबाद , मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (07:23 IST)

सगाई कार्यक्रम में मांसाहारी व्यंजन पर बवाल, एक की मौत

सगाई कार्यक्रम में मांसाहारी व्यंजन पर बवाल, एक की मौत - Man Killed In Fight Over Chicken Curry At Engagement Dinner
हैदराबाद। हैदराबाद में एक सगाई कार्यक्रम के दौरान मांसाहारी व्यंजन नहीं परोसे जाने को लेकरे दो समूहों में हुए विवाद ने लड़ाई का रूप ले लिया। घटना में 28 वर्षीय एक युवक मारा गया और अन्य लोग घायल हो गए।
 
पुलिस ने बताया कि रविवार रात कार्यक्रम के दौरान अशवाक एवं उसके सहयोगियों ने कथित रूप से अनवर एवं उसके रिश्तेदार सोहैल पर चाकू से वार किया। घटना में अनवर की मौत हो गई।
 
हमले में घायल हुए सोहैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि दो हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया है जबकि हमले के बाद फरार हुए अन्य लोगों की तलाश जारी है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दलितों के हिंसक प्रदर्शन से देशभर में बवाल, 10 की मौत