खिलौना बंदूक से लूट लिया बैंक
ढेंकानाल। ओडिशा के ढेंकानाल में एक निजी बैंक में नकाब पहने 4 लोगों ने खिलौना बंदूक दिखाकर 5 लाख रुपए नकदी लूट ली। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को दोपहर यहां सिमिनई में एचडीएफसी बैंक की शाखा में यह घटना हुई।
नकाब पहने हुए शख्स दिन में 12.15 बजे बैंक की शाखा पहुंचे और पिस्तौल जैसे दिखने वाले खिलौना बंदूक और दो हथियार दिखाकर बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों को लूट लिया। पुलिस के मुताबिक उन लोगों ने बैंक काउंटर से 4.5 लाख रुपए नकदी निकाल ली और ग्राहकों से जबरन 50,000 रुपए छीन लिए।
बैंक शाखा प्रबंधक शक्ति शंकर बेहरा ने बताया कि उन्होंने हम पर हमला किया और बैंक की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। ढेंकानाल के पुलिस अधीक्षक बसंत पाणिग्रही ने बताया कि पुलिस ने बैंक के पास से खिलौना बंदूक बरामद कर लिया और घटना की जांच की जा रही है। (भाषा)