सीमा पर गरज रही हैं तोपें, दो जवान घायल
जम्मू। पुंछ के एलओसी से सटे कई सेक्टरों में पाक सेना की गोलाबारी समाचार भिजवाए जाने तक जारी थी। यह भीषण इसलिए कही जा सकती थी क्योंकि संघर्षविराम के बावजूद पाक सेना तोपखानों से गोले बरसा रही थी और इस ओर से भी तोपखानों का मुंह खोला जा चुका था। दो भारतीय जवानों के जख्मी होने की खबर है। भारतीय पक्ष का दावा 5 से 6 पाक चौकियों को नेस्तनाबूद करने और इतने ही पाक सैनिकों को हलाक करने का था। इस सबके बीच एलओसी पर पाक सेना के बैट हमलों के प्रति रेड अलर्ट जारी किया जा चुका था।
पाक सैनिकों ने आज पुंछ जिले के मेंढर, बालाकोट तथा मनकोट सेक्टरों में एलओसी पर कई भारतीय चौकियों और रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाते हुए मोर्टार तथा तोपखानों से गोले बरसाए जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ और बराबरी का जवाब दिया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर पाक सैनिकों ने पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
उनके मुताबिक पाक सेना ने भारतीय चौकियों और रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाते हुए स्वचलित हथियारों से गोलाबारी की और 120 मिमी तथा 82 मिमी के गोले दागे। अंतिम खबर आने तक दोनों ओर से गोलाबारी जारी थी। रविवार को पाक सेना ने पुंछ जिले के पुंछ सेक्टर और एलओसी के कृष्णा घाटी सेक्टर के जरिए घुसपैठ की दो कोशिशों को अंजाम देने के लिए कवरिंग फायर दिया था।
इसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए थे और पांच अन्य घायल हो गए थे। घायलों में दो जवान, एक बीएसएफ का अधिकारी और दो महिलाएं शामिल हैं। लक्षित हमलों के बाद से जम्मू कश्मीर में एलओसी के नजदीक स्थित रिहाइशी इलाकों और भारतीय चौकियों पर निशाना साधते हुए संघर्ष विराम की लगभग 115 घटनाएं हो चुकी हैं।
इंटरनेशनल बार्डर और एलओसी के नजदीक जम्मू कश्मीर के पांच सेक्टरों में आम आबादी को निशाने पर लेते हुए पाकिस्तान की ओर से गोले दागे जाने की सबसे बड़ी घटना एक नवंबर को हुई थी जिसमें दो बच्चों और चार महिलाओं समेत आठ लोग मारे गए थे जबकि 22 अन्य घायल हो गए थे। जवाबी कार्रवाई में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की 14 चौकियों को तबाह कर दिया था और दो पाक सौनिकों को मार गिराया था। जम्मू में सीमा और एलओसी पर पाकिस्तान द्वारा गोलीबारी किए जाने और गोले दागे जाने के कारण अब तक 12 आम नागरिकों समेत कुल 18 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 83 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
इस बीच सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बौखलाहट में पाक की बार्डर एक्शन टीम (बैट) बड़े हमले की साजिश में जुटी हुई है। इसके तहत एलओसी के बट्टल से साब्जियां तक लगभग 70 किमी दायरे में पाक पोस्टों पर इनकी तैनाती की गई है। इनकी साजिश कृष्णा घाटी, शाहपुर किरनी और साब्जियां सेक्टर में तबाही मचाने की है।
कश्मीर में भी एलओसी पर साजिश रची गई है। कुछ दिन पहले केरन सेक्टर में बैट हमले के दौरान एक जवान के शव को क्षत-विक्षत कर दिया गया था। बैट हमले की खुफिया इनपुट्स के बाद सेना और बीएसएफ ने सक्रियता बढ़ा दी है।
सूत्रों का कहना है कि एलओसी पर बैट की तैनाती के साथ ही स्नाइपर रायफल से लैस जवानों को भी लगाया गया है, ताकि वे काफी दूरी से ही भारतीय जवानों को निशाना बना सकें। भारतीय जवानों को निशाना बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षित कमांडोज भी लगाए गए हैं। इनपुट्स इस बात के भी हैं कि पाक पोस्टों में रखे गए बैट टीम के सदस्य मौके की तलाश में रह रहे हैं।