शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Lalu Prasad Yadav
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 अगस्त 2017 (10:33 IST)

लालू की महारैली में दिखाई भीड़ की तस्वीर नकली निकली

लालू की महारैली में दिखाई भीड़ की तस्वीर नकली निकली - Lalu Prasad Yadav
पटना। गांधी मैदान में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल की महारैली की एक तस्वीर ट्विटर पर आते ही सवाल खड़े होने लगे। लालू प्रसाद यादव ने तस्वीर साझा कर 25 लाख लोगों के मौजूद होने का दावा किया। थोड़ी देर बाद ही कहा गया कि इस तस्वीर को कम्प्यूटर से बनाया गया है। वास्तव में मैदान में इतनी भीड़ नहीं थी।
 
न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी मैदान की 3 तस्वीरें साझा कीं और लिखा कि 'आरजेडी की पटना रैली : यह तस्वीर ठीक उसी स्थान से ली गई है, जहां से लालू यादव की कथित तस्वीर ली गई थी।'
 
इनमें भीड़ में अंतर देखा जा सकता है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी कहा कि लालू के अनुसार यह 25 लाख की भीड़ है। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
डेरा मुख्यालय छोड़कर जा रहे हैं समर्थक, प्रशासन ने 50 बसें मुहैया कराई