सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Dera headquarters
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 अगस्त 2017 (10:46 IST)

डेरा मुख्यालय छोड़कर जा रहे हैं समर्थक, प्रशासन ने 50 बसें मुहैया कराई

डेरा मुख्यालय छोड़कर जा रहे हैं समर्थक, प्रशासन ने 50 बसें मुहैया कराई - Dera headquarters
सिरसा (हरियाणा)। सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के समर्थक यहां डेरा मुख्यालय छोड़कर जा रहे हैं और जिला प्रशासन उन्हें ले जाने के लिए बसें मुहैया करा रहा है। डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों ने शनिवार को सिरसा में डेरा मुख्यालय को छोड़ना शुरू किया था। वे लोग डेरा प्रमुख को बलात्कार के एक मामले में अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने से पहले वहां एकत्र हुए थे।
 
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के एक मामले में सजा सुनाए जाने से 1 दिन पहले हरियाणा रोडवेज की 50 से ज्यादा बसों को समर्थकों को ले जाने के काम में लगाया गया है।
 
डेरा मुख्यालय के अंदर मौजूदा महिलाएं और बच्चे अपने-अपने घर लौट रहे हैं। जिला प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि शनिवार को सजा सुनाए जाने के बाद कोई अप्रिय घटना नहीं होगी, क्योंकि समर्थक डेरा मुख्यालय छोड़कर जा रहे हैं।
 
बहरहाल, पुलिस के अनुसार करीब 5,000 समर्थक ही अब मुख्यालय के भीतर हैं तथा सेना और अर्द्धसैन्य बलों के कर्मी उन्हें वहां से जाने की अपील कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डोकलाम विवाद के बीच जेटली ने नौसेना को सौंपी ये खास मिसाइल