सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi Dera Sacha Sauda chief
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (22:00 IST)

हिंसा पर आया प्रधानमंत्री का बयान

हिंसा पर आया प्रधानमंत्री का बयान - Prime Minister Narendra Modi Dera Sacha Sauda chief
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के समर्थकों द्वारा की जा रही हिंसा की कड़ी निंदा की है और सभी लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया है।
 
मोदी ने राम रहीम को पंचकूला की सीबीआई अदालत द्वारा बलात्कार मामले में दोषी ठहराए जाने पर हरियाणा, पंजाब तथा दिल्ली में हिंसा की घटनाओं से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने ट्वीट किया," कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर निगाह रखी जा रही है। मैंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तथा गृह सचिव के साथ स्थिति की समीक्षा की है।
 
हिंसा की घटनाओं को दुखदायी बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं और सभी से शांति बनाए रखने का अनुरोध करता हूं। उन्होंने अधिकारियों से सामान्य स्थिति बहाल करने तथा लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए दिन रात काम करने को कहा है। हिंसा की घटनाओं में हरियाणा में 29 लोगों की मौत होने की खबर है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
बाबा राम रहीम को हो सकती है यह सजा...