गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kolkata Bangladesh High Commission crime
Written By
Last Modified: कोलकाता , मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (16:11 IST)

कोलकाता में बांग्लादेश उच्चायोग के पास गोलीबारी, दो घायल

कोलकाता में बांग्लादेश उच्चायोग के पास गोलीबारी, दो घायल - Kolkata Bangladesh High Commission crime
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बांग्लादेश उच्चायोग के पास अज्ञात मोटरसाइकल सवार बंदूकधारियों के हमले में दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात साढ़े 10 बजे हुई जब मेहर अली रोड के पास दो युवक सड़क के किनारे खड़े थे। मोटरसाइकल पर सवार तीन-चार युवकों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि इस घटना में परवेज अहमद और हैदर अली नामक दो युवक घायल हो गए।
 
घायलों को पहले चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हैदर को तीन गोली लगी हैं जबकि उनके साथी परवेज को दो गोली लगी हैं। पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस घटना को क्षेत्रीय वर्चस्व या फिर बिजनेस के एंगल से भी देखकर जांच कर रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
हुंडई ने लांच की वेरना, कीमत 7.99 लाख रुपए