शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. hyundai verna
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (16:34 IST)

हुंडई ने लांच की वेरना, कीमत 7.99 लाख रुपए

हुंडई ने लांच की वेरना, कीमत 7.99 लाख रुपए - hyundai verna
नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी सेडान कार वेरना का नया संस्करण पेश किया है। दिल्ली के शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपए है।
वर्ना के पांचवीं पीढ़ी के इस मॉडल में पेट्रोल संस्करण की कीमत 7.99 से 12.23 लाख रुपए और डीजल संस्करण की कीमत 9.19 से 12.61 लाख रुपए है। हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी वाईके कू ने यहां पत्रकारों से कहा कि नई पीढ़ी की वेरना स्टाइल, प्रदर्शन, तकनीक, सुरक्षा और चलाने के मामले में सेडान श्रेणी में नए मानक तय करने वाली है। कंपनी के बिक्री एवं विपणन निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि शुरुआती कीमत का लाभ केवल पहले 20,000 ग्राहकों को मिलेगा। 
 
 
फीचर्स की बात करें तो नई हुंडई वेरना में 1.6 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजनों का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर का ड्यूल वीटीवीटी इंजन लगा है, जो 123 पीएस की पावर और 151 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.6 लीटर का सीआरडीआई इंजन लगा है, जो 128 पीएस और 260 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैुनअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प ईएक्स और एसएक्स (ओ) पेट्रोल, ईएक्स और एसएक्स डीज़ल में दिया गया है।
 
कार का माइलेज  :
 
पेट्रोल मैनुअल :  17.70 किमी प्रति लीटर
पेट्रोल ऑटोमैटिक :  15.92 किमी प्रति लीटर
डीज़ल मैनुअल : 24.75 किमी प्रति लीटर
डीज़ल ऑटोमैटिक : 21.02 किमी प्रति लीटर