बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. kidnapping, bullion traders

दिनदहाड़े उद्योगपति का अपहरण, प्रदेश के उद्योग जगत में फैली सनसनी!

दिनदहाड़े उद्योगपति का अपहरण, प्रदेश के उद्योग जगत में फैली सनसनी! - kidnapping, bullion traders
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकार तो बदल गई लेकिन कानून-व्यवस्था में अभी भी कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है। पिछले दिनों मथुरा में दो सर्राफा व्यापारियों की हत्या कर 4 करोड़ की लूट के मामले में पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची थी कि शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने फिरोजाबाद में दिनदहाड़े एक उद्योगपति का अपहरण कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है और प्रदेश के कानून-व्यवस्था की पोल खोलकर रखा दी है। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उद्योगपति व एफएम समूह के मालिक संजय मित्तल का दिनदहाड़े बदमाशों ने अपहरण कर लिया। आज संजय मित्तल दोपहर करीब 12 बजे अपने घर से फैक्ट्री के लिए इनोवा से निकले थे। गाड़ी उनका ड्राइवर बबलू चला रहा था। नगला भाऊ चौराहे पर गाड़ी मुड़ती उससे पहले ही पुलिस की वर्दी में खड़े दो बदमाशों ने गाड़ी रुकवाई और जबरन बैठ गए। 
 
इसके बाद बदमाशों के दो साथी और आए। पुलिस की वर्दी में खड़े दो बदमाश तमंचा लगाकर गाड़ी को भगा ले गए। बदमाशों की बाइक मौके से बरामद हुई है, जिस पर कोई नंबर नहीं है। घटना के बाद प्रदेश के उद्योग जगत में सनसनी फैल गई। इस मामले को लेकर जब पुलिस के उच्च अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने जांच होने की बात कहते हुए जल्द ही खुलासा करने की बात कही।