केरल के मुख्यमंत्री ने की 54 लाख रुपए की संपत्ति की घोषणा
तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कन्नूर जिले की धर्मधाम सीट से 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरते हुए 54 लाख रुपए की संपत्ति की घोषणा की है। विजयन ने बताया कि उनके पास दो प्लॉट समेत 51.95 लाख रुपए की अचल संपत्ति है। उन्होंने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया था।
उनके पास 2.04 लाख रुपए की चल संपत्ति है जिसमें से 78,048.51 रुपए एसबीआई बैंक की थालासेरी शाखा में हैं और साथ ही मलयालम कम्युनिकेशन लिमिटेड के 10,000 रुपए के 1000 शेयर और केआईएएल के एक लाख रुपए के शेयर हैं। शपथ पत्र के अनुसार 2020-21 में उनकी कुल आय 2,87,860 रुपए रही।
उनकी पत्नी कमला के पास बैंक में 5,47,803.21 रुपए हैं और 35 लाख रुपए की संपत्ति है। शपथ पत्र में यह भी बताया गया है कि उनके खिलाफ दो मुकदमे चल रहे हैं। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने 76,20,620 रुपए की अचल संपत्ति के साथ ही 1.23 करोड़ रुपए की संपत्ति की घोषणा की है। उन्होंने अलाप्पुझा जिले की हरिपद सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।
उनके पास एक कार, एक एलआईसी पॉलिसी और शेयरों तथा बॉन्ड्स में निवेश समेत 47,26,091 रुपए की चल संपत्ति है। उनकी पत्नी अनिता रमेश के पास 1,61,07,033 रुपए की चल संपत्ति समेत 2,20,77,033 रुपए की संपत्ति है। उनके खिलाफ आठ मुकदमे चल रहे हैं।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने 3.41 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति और 2.99 लाख रुपए की चल संपत्ति की घोषणा की है। कोट्टायम जिले की पुथुपल्ली सीट से उम्मीदवार चांडी के खिलाफ चार मुकदमे चल रहे हैं।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से पता चलता है कि राज्य में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से 222 उम्मीदवारों ने नामांकन भर दिए हैं। राज्य में छह अप्रैल को चुनाव होंगे और दो मई को नतीजे आएंगे।(भाषा)