पत्रकार विनोद वर्मा को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा
गाजियाबाद। गाजियाबाद की एक अदालत ने रंगदारी वसूलने के मामले में शुक्रवार को तड़के गिरफ्तार वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को ट्रांजिट रिमांड पर छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंप दिया।
इससे पूर्व छत्तीसगढ़ पुलिस ने उत्तरप्रदेश पुलिस की मदद से वर्मा को गाजियाबाद उत्तरप्रदेश के इंदिरापुरम स्थित आवास से सुबह में गिरफ्तार किया। पुलिस ने वर्मा को यहां सीजेएम की अदालत में पेश किया।
गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वर्मा की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे छत्तीसगढ़ पुलिस ने गाजियाबाद पुलिस के साथ मिलकर वैभव खंड स्थित उनके निवास पर छापा मारा। पुलिस ने उनके आवास से करीब 2 लाख रुपए की नकदी, सीडी और अन्य सामान बरामद किया है।
वर्मा एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य भी हैं। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ कांग्रेस की मीडिया सेल के साथ जुड़े हुए हैं। उनके खिलाफ रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज है। गौरतलब है कि वर्मा बीबीसी, अमर उजाला डिजिटल विभाग और अन्य कई संस्थानों में कार्य कर चुके हैं। दूसरी ओर वर्मा की गिरफ्तारी को प्रेस की आजादी पर हमला बताते हुए पत्रकार संगठनों और विपक्षी दलों ने इसकी तीखी निंदा की है। (वार्ता)