• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jishya murde Kochi Kerala
Written By
Last Modified: कोच्चि , गुरुवार, 14 दिसंबर 2017 (16:04 IST)

जिशा हत्याकांड के दोषी को मौत की सजा

Jishya murder
कोच्चि। केरल में एर्नाकुलम की एक अदालत ने जिशा दुष्कर्म तथा हत्या मामले के दोषी मोहम्मद अमीर-उल-इस्लाम को गुरुवार फांसी की सजा सुनाई।
 
जिला एवं सत्र न्यायालय अदालत ने असम निवासी इस्लाम को केरल के पेरम्बदूर में 28 अप्रैल 2016 को 30 वर्षीय कानून की दलित छात्रा से दुष्कर्म तथा हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए मंगलवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एमडीआर मुद्दे पर रिजर्व बैंक के साथ चर्चा करेगी सरकार