शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. JDU leaders daughter floats political party, declares her CM candidature for 2020 Bihar polls
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 मार्च 2020 (09:56 IST)

बिहार की राजनीति में आई मिस्ट्री लेडी, खुद को बताया CM पद का उम्मीदवार, अखबारों में दिया विज्ञापन

बिहार की राजनीति में आई मिस्ट्री लेडी, खुद को बताया CM पद का उम्मीदवार, अखबारों में दिया विज्ञापन - JDU leaders daughter floats political party, declares her CM candidature for 2020 Bihar polls
पटना। बिहार के अखबारों में छपे एक विज्ञापन से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। बिहार के कई अखबारों में रविवार को एक विज्ञापन छपा। इसमें पुष्पम प्रिया चौधरी नाम की एक महिला ने खुद को 2020 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया है। विज्ञापन देने वाली युवती जेडीयू नेता विनोद चौधरी की बेटी पुष्पम प्रिया चौधरी हैं। पुष्पम लंदन में रहती हैं।
 
अखबारों में छपे विज्ञापन के मुताबिक पुष्पम ने नई राजनीतिक पार्टी 'प्लूरल्स' बनाई है। विज्ञापन के अनुसार वे आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार होंगी। पुष्पम प्रिया चौधरी ने विज्ञापन में बताया कि उन्होंने विदेश में पढ़ाई की है और अब बिहार वापस आकर उसे बदलना चाहती हैं। 
विज्ञापन में पुष्पम प्रिया चौधरी ने एक पंच लाइन भी दी है- 'जन गण सबका शासन'। विज्ञापन में यह भी कहा गया है कि बिहार में अब सबका शासन होगा। उन्होंने कहा है कि बिहार बेहतरी के लायक है और यहां पर बेहतरी संभव है। विज्ञापन में उन्होंने कहा कि वे बिहार को 2030 तक यूरोपीय देशों जैसा बना देंगी।
 
इस विज्ञापन के बाद बिहार के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। न्यूज चैनल पर पुष्पम के पिता और जद (यू) नेता बिनोद चौधरी ने कहा कि पुष्पम बालिग हैं। पुष्पम ने सोच-समझकर ही फैसला लिया होगा। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही मंत्री बना रहूंगा। (Photo courtesy: Twitter)
ये भी पढ़ें
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों को सता रहा भीतरघात का डर, इन विधायकों पर सबकी नजर?