मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. NRC not applicable in Bihar
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (00:56 IST)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोहराया, बिहार में नहीं लागू होगा NRC

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोहराया, बिहार में नहीं लागू होगा NRC - NRC not applicable in  Bihar
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को दोहराया कि राज्य में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) लागू नहीं किया जाएगा।

जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष ने दिसंबर में अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि राज्य में एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा। हालांकि पार्टी ने केंद्र के संशोधित नागरिकता अधिनियम का समर्थन किया था।
 
कुमार ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘एनआरसी को यहां (बिहार में) लागू नहीं किया जा रहा है और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर)का 2010 में किए गए तरीके से ही अद्यतन किया जाएगा।’
 
वह दरभंगा जिले के हायाघाट ब्लॉक के चंदनपट्टी में मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। वहां उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संबंधित 80 करोड़ रुपए की लागत वाली कई योजनाओं का शिलान्यास किया।
ये भी पढ़ें
36 घंटे भारत में रहेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जानिए कहां कौन से कार्यक्रम में होंगे शामिल