रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jayalalithaa, 77 people died
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (00:22 IST)

जयललिता के निधन पर दु:ख और सदमे से 77 लोगों की मौत

जयललिता के निधन पर दु:ख और सदमे से 77 लोगों की मौत - Jayalalithaa, 77 people died
चेन्नई। तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल अन्नाद्रमुक ने कहा कि जयललिता की बीमारी और उसके बाद निधन के दु:ख और सदमे से अभी तक 77 लोगों की जान गई है। पार्टी ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को तीन-तीन लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा बुधवार को की।
जयललिता की पांच दिसंबर को मृत्यु के बाद कथित रूप से आत्मदाह का प्रयास करने वाले पार्टी पदाधिकारी तथा अपनी अंगुलियां काट लेने वाले व्यक्ति को भी पार्टी ने 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
 
अन्नाद्रमुक की ओर से आज रात जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘अम्मा की बीमारी और मृत्यु के बारे में जानने के बाद दु:ख और सदमे से 77 लोगों की मृत्यु हुई है।’ इस बीच, केन्द्रीय खुफिया एजेंसी ने अभी तक 30 लोगों के मरने और चार लोगों द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने की बात कही है।
 
अन्नाद्रमुक ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उनकी बीमारी का मतलब 22 सितंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए जाने से था या चार दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से। पार्टी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में मरे 77 लोगों की सूची भी जारी की है। (भाषा)