• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Jaya bachchan Rajyasabha election
Written By
Last Modified: लखनऊ , शुक्रवार, 9 मार्च 2018 (14:54 IST)

जया बच्चन ने भरा राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन

जया बच्चन ने भरा राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन - Jaya bachchan Rajyasabha election
लखनऊ। बॉलीवुड अदाकारा जया बच्चन ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
 
जया ने राज्य विधानभवन के सेंट्रल हॉल में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिम्पल यादव, सपा उपाध्यक्ष किरण मय नंदा, सपा राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चैधरी तथा कारोबारी सुब्रत राय सहारा भी मौजूद थे।
 
वर्तमान में भी सपा की राज्यसभा सदस्य जया ने कहा कि मैं अपनी उम्मीदवारी के लिये मुलायम सिंह यादव जी, पार्टी के सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को धन्यवाद देती हूं। मालूम हो कि जया का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है।
 
इस सवाल पर कि सपा ने किरण मय नंदा और नरेश अग्रवाल जैसे वरिष्ठ नेताओं की जगह उन्हें राज्यसभा का टिकट दिया, जया ने कहा कि मैं भी सीनियर हूं।
 
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए आगामी 23 मार्च को मतदान होगा। प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के वर्तमान सदस्यों की संख्या 324 है। सपा के पास 47 , बसपा के पास 19, कांग्रेस के पास सात और राष्ट्रीय लोकदल के पास एक विधायक है।
 
करीब दो साल पहले हुए राज्यसभा चुनाव के वक्त उत्तर प्रदेश में सपा स्पष्ट बहुमत के साथ सत्तारूढ़ थी और अपने संख्याबल के बूते उसने छह सीटें जीत ली थीं, लेकिन इस बार वह अपने एक उम्मीदवार को ही जिता सकेगी। एक राज्यसभा सदस्य को जीतने के लिये कम से कम 37 विधायकों के वोट की जरूरत होगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ट्रंप ने इस्पात, एल्युमीनियम पर लगाया भारी आयात शुल्क