• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Indian army, Pakistani firing, troopers, Sudheesh
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अक्टूबर 2016 (00:23 IST)

राजौरी में पाक फायरिंग में एक जवान शहीद

राजौरी में पाक फायरिंग में एक जवान शहीद - Indian army,  Pakistani firing,  troopers, Sudheesh
सुरेश दुग्गर 

राजौरी। पाकिस्तान की ओर से चली गोलाबारी में राजौरी सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर तैनात जवान सुदीश कुमार शहीद हो गए। पाकिस्तान सेना ने ये फायरिंग बिना किसी उकसावे की थी। शाम करीब साढ़े चार बजे पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया। छोटे हथियारों से की गई फायरिंग में सुदीश जवान शहीद हुए। 24 साल के सुदीश उत्तरप्रदेश के संभल जिले के रहने वाले थे। सुदीश अपने पीछे पत्नी को छोड़ गए है।  
 
सरहद पर तैनात भारतीय सेना के जवानों ने भी सीमा पार की जा रही इस फायरिंग का मुंहतोड़ जबाब दिया। भारतीय सेना की ओर से की गई गोलाबारी में पाकिस्तानी सैनिकों का क्या नुकसान हुआ, इसकी कोई खबर नही है। 
 
इससे पहले सुबह साढ़े चार बजे से सुबह आठ बजे तक राजौरी के ही नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने चार जगहों पर भारतीय सेना के पोस्ट को निशाना बनाकर फायरिंग की। 
 
हालांकि इस फायरिंग से कोई नुकसान नही पहुंचा लेकिन सरहद पर रहने वाले लोग काफी डरे हुए है । यहां भी सेना के जवानों  ने पाकिस्तानी सेना के फायरिंग का करारा जबाब दिया। 
 
आपको ये बता दें 28-29 सितंबर को एलओसी पार आतंकियों के लाचिंग पैड्स पर सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान बौखलाया है। तब से लेकर अब  पाकिस्तान  करीब 27 दफा सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है।   
ये भी पढ़ें
अमेरिकी एयरपोर्ट पर उमर अब्दुल्ला को रोका, नहीं माना बुरा