मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. in botad gujarat 7 people died due to spurious liquor and order sit for investigation
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 जुलाई 2022 (22:04 IST)

गुजरात में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, जांच के लिए बनाई SIT

Gujarat
अहमदाबाद। गुजरात के बोटाद में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई। 10 अन्य लोग बीमार पड़ गए। अवैध देशी शराब बनाने व बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
 
 गुजरात के बोटाद जिले के रोजिद गांव में संदिग्ध रूप से जहरीली शराब पीने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 अन्य बीमार पड़ गए जिन्हें उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।  पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि भावनगर एवं बोटाद में भर्ती कुछ मरीजों की हालत नाजुक है ।
 
गुजरात पुलिस के महानिदेशक आशीष भाटिया ने कहा कि पुलिस ने बोटाद जिले से तीन शराब तस्करों को हिरासत में लिया है, जो कथित तौर पर अवैध देशी शराब बेचने में शामिल थे। भाटिया ने कहा कि अवैध शराब पीने से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 10 अन्य लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। तीन लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
 
इससे पहले इलाज करा रहे एक पीड़ित की पत्नी ने संवाददाताओं को बताया कि रविवार रात रोजिद गांव में शराब पीने के कुछ घंटे बाद ही उसके पति की हालत बिगड़ने लगी। वहीं, एक अन्य पीड़ित हिम्मतभाई, जो अब स्वस्थ हो रहा है, ने दावा किया कि रविवार की रात एक तस्कर से खरीदी गई शराब का सेवन करने के बाद कम से कम 15 लोग बीमार पड़ गए। (इनपुट भाषा)